विश्वकर्मा जयंती के दिन भूल से भी नहीं करें ये काम, वरना हो सकता है व्यापार में नुकसान

Divya Tiwari Sharma
Sep 12, 2024

Vishwakarma Puja 2024

विश्वकर्मा पूजा हर साल भाद्रपद के महीने में मनाई जाती है. विश्वकर्मा जयंती इस साल 17 सितंबर को मनाई जाएगी. मशीनों के देवता विश्वकर्मा जयंती के दिन कुछ विशेष चीजें आपको भूल कर भी नहीं करनी चाहिए.

17 सितंबर

विश्वकर्मा पूजा इस साल 17 सितंबर को की जाएगी.

मशीनों की पूजा

विश्वकर्मा जयंती के दिन मशीनों और वाहनों के देवता विश्वकर्मा की पूजा की जाती है.

व्यापार में तरक्की

इस दिन मशीनों और औजारों की विधि-विधान से पूजा करने पर भक्त को व्यापार में तरक्की मिलती है.

भूल से भी न करें ये काम

इस दिन कुछ विशेष चीजें आपको भूल कर भी नहीं करनी चाहिए.

औजारों को न दें

इस दिन अपने औजारों का इस्तेमाल न करें और दूसरों को भी न करने दें.

मूर्ति के साथ औजार रखना न भूलें

विश्वकर्मा पूजा में भगवान की मूर्ति के साथ अपने औजारों को रखना न भूलें.

मशीनों को न चलाएं

मशीनों से जुड़े लोग इस दिन मशीनों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.

वाहन साफ करना न भूलें

अपने वाहन की सफाई और पूजा करना न भूलें.

दान करना न भूलें

व्यापार में वृद्धि के लिए निर्धन और ब्राह्मण को दान करना न भूलें

VIEW ALL

Read Next Story